आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 अगस्त 2017

आदरणीय हामिद अंसारी साहिब ,,यह बात सच है

आदरणीय हामिद अंसारी साहिब ,,यह बात सच है ,,के हमारे देश में पिछले कुछ दिनों से चंद मानसिक रोगियों ने धर्म के नाम पर ,,गांय के नाम पर अराजकता का माहौल बनाया है ,,लव जेहाद के नाम पर लोगो पर हमले किये है ,,निहत्थे लोगो को बेवजह दोढा दोढा कर मारा है ,,उनकी हत्या की है ,,कुछ सरकारी निर्वाचित प्रतिनिधियों ने ऐसे बेहूदा लोगो का बचाव भी किया है ,,कुछ कश्मीरी लोगो में जो पत्थरबाज है उनका भी बचाव हमारे अपने प्रतिनिधियों ने किया है ,,आदरणीय ,,यह देश इन गुंडों के बल पर नहीं चलता ,,आप जैसे न जाने कितने लोग है जो यह सब देखकर ज़िम्मेदार होने के बावजूद भी खामोशी इख़्तियार करते है अपना राजधर्म नहीं निभाते ,,नरेंद्र मोदी ने हक़ीक़त में चाहे राजधर्म नहीं निभाया हो लेकिन उन्होंने ज़ुबान से ज़रूर इसका विरोध किया है ,,आप से तो यह भी न हो सका ,,आदरणीय हामिद साहिब आप राजस्थान कोटा सहित कई शहरो में घूमे है ,,कैसे घूमे है ,,किसने क्या किया ,,कोई और नहीं तो कमसे कम हम तो जानते है ,,हमारे देश में बुरे लोग है ,,बहुत बुरे लोग भी है ,,लेकिन हमे गर्व है के हमारे इसी देश में अच्छे और बहुत अच्छे लोग भी है ,,जिन्होंने इस तरह की शैतानी हरकतों का डट कर मुक़ाबला किया है ,,एक अच्छे हिन्दू ,,एक आदर्श हिन्दू का फ़र्ज़ निभाया है ,,संकट में हमारे मददगार ,,,हमारे पैरोकार भी बने है ,हमारे हिन्दू भाइयो पर हमे फख्र है ,,कुछेक नफरतबाज़ लोग जिनके दिमाग दिलों में नफरत और राष्ट्रद्रोह का कचरा भरा है ,जो संविधान के खिलाफ काम करते है ,,ऐसे लोग ,मानसिक रोगी है ,,ऐसे लोग दया के पात्र है ,,ऐसे लोग इंसान नहीं शैतान है ,,इन लिए क़ानून अपना काम करेगा ,,क़ुदरत की अदालत अपना करेगी ,,जाती समाज की पंचायते अपना काम करेंगी ,,लेकिन पुरे देश और देश के सिस्टम ,पुरे देश के हिन्दू भाइयो को दोष देना ,,मेरे विनम्र विचार में इस देश से गद्दारी ,इस देश के वफादार मददगार हिन्दू दोस्तों से बेवफाई ,,बेहूदगी होगी ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...