आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 अगस्त 2017

साईं गोसेवा समिति ने महापौर को सहमती पत्र देकर मांगी गोशाला सँभालने की अनुमति

गोशाला में कीचड़ से गाय ना मरे इसलिए जाकिर ने दिए दस हजार फिट पत्थर,
साईं गोसेवा समिति ने महापौर को सहमती पत्र देकर मांगी गोशाला सँभालने की अनुमति
कोटा ,,,नगर निगम की बंधा गोशाला, कायन हाउस, में फैली गन्दगी और कीचड़ के कारण गोशाला में गायों की मौत ना हो इसके लिए पार्षद मोहम्मद हुसैन की पहल पर गुरूवार को विज्ञान नगर निवासी पत्थर व्यसायी जाकिर आगे आये हैं हुसैन ने बताया की गोशाला में फैले कीचड़ के चलते रोज गाये मर रही हैं गायों के लिए बैठने की भी उपयुक्त जगह नहीं है इसे देखते हुए उन्होंने जाकिर हुसैन अंसारी से बात की जाकिर ने भी इस नेक कार्य में सहयोग करने के लिए जरा भी देर नहीं की जाकिर ने तुरंत उनकी ओर से एक बाई एक के दस हजार वर्ग फिट सेंड स्टोन पत्थर देने की हां भर ली इस पर महापौर महेश विजय ने जाकिर को नगर निगम बुलाकर माला पहना कर उनका स्वागत किया महापौर ने कहा की जाकिर द्वरा गोशाला में पत्थर दान करने से समाज में आपसी सोहार्द की मिसाल पेस हुई है
वहीँ दूसरी ओर साईं गोसेवा समिति के अध्यक्ष हिम्मत सिह हाडा ने महापौर महेश विजय को सहमती पत्र देकर गोशाला की सेवाएँ उनकी संस्था को संभलाने का आग्रह किया है हिम्मत सिह ने बतया की वे गोसेवा कर कार्य पिछले दस वर्षों से कर रहे हैं और उनके पास कोटा के हर क्षेत्र में गोसेवा कार्यकर्ता सक्रीय है ऐसे में यदि निगम बंधा गोशाला , कायंन हाउस, मोजुदा संसाधनों व स्टाफ के साथ उन्हें सँभालने की अनुमति देते हैं तो वो बेहतर कार्य कर के दिखा सकते हैं इस पर महापौर ने कार्यसमिति की मीटिंग में जल्द प्रस्ताव लेकर इस पर निर्णय लेने का अस्वाशन दिया इस मौके पर मुजफ्फर राईन, पीर मोहम्मद जितेन्द्र सिंह, मुकेश वर्मा, विशाल वर्मा, नीरज राठोड, सुभम मेघवाल, विशाल नरवाल, हेमराज महावर सहित कई लोग मोजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...