आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 मार्च 2012

देश का यह बजट देश को कोंग्रेस को डूबा कर हाहा कार और भ्रष्टाचार फेलाने का फार्मूला है

जी हाँ दोस्तों आप माने या ना माने ..आप जाने ना जाने लेकिन एक अर्थशास्त्र का बुनियादी छात्र होने की वजह से में यह दावे के साथ कह सकता हूँ के हमारे देश की वर्तमान परिस्थितियों में जो बजट पेश किया गया है वोह निश्चित रूप से देश और कोंग्रेस के लियें बर्बादी और मुसीबत का कारण बनेगा ...सारा विश्व जानता है के अर्थशास्त्र और देश का आत्मसम्मान क्या होता है लेकिन नहीं जानते तो अर्थशास्त्री बेंक के पूर्व कर्मचारी जनाब मनमोहन सिंह और पी चिदम्बरम ..जिन लोगों ने कभी मोटर सैकर ..साइकल पर सफर नहीं किया झोंपड़ियों में नहीं गए ..समाज से नहीं जुड़े ..समाज में उठे बेठे नहीं ....गरीबों का दर्द नहीं जाना ..मतदाताओं के पास चुनाव के लियें वोट मांगने तक नहीं गए और तो और खुद अपना वोट डालने भी नहीं गए ...तो दोस्तों जिसे देश की धडकन का पता ना हो केवल सरकारी हेरफेर के आंकड़ों के आधार पर जो देश चलाना चाहता हो ..जो आंकड़ों की हेर फेर से देश को अर्थशास्त्र के हिसाब से मज़बूत बताना चाहता हो उसे तो बस ऐसा ही माना जाएगा के अंधा मूत रहा है जगत देख रहा है लेकिन मुतने वाले को पता नहीं के उसका यह कृत्य जनता देख रही है ..दोस्तों मनमोहन राष्ट्रपति शासन के होते तो कोई बात नहीं नोकर चाकर तो जनता पर ज़ुल्म कर लुटते रहते है और ईस्ट इन्डिय कम्पनी की तरह देश और देश वासियों को लूट कर रुपया जमा कर विदेशों में भेजते है .आज वही हाल है हमारे देश में गरीबी तो है उसके लियें योजनायें भी है लेकिन उन तक पहुंचती नहीं ..तो जनाब में बात कर रहा था कोंग्रेस के प्रधानमन्त्री जी की जिन्होंने एक हिटलर की तरह लगातार बजट पेश किये है और पी चिदम्बरम से खुद के सुपरविजन में पेश करवाए है यह बजट सब जानते है के देश को बर्बाद करने और कोंग्रेस का नामो निशाँ मिटाने की पहल है ..सर्विस टेक्स की हम बात करें तो जनाब हमे यानि जनता को सेवायें देकर विधायक और सांसद जी रुपया कमाते है ...धन लेते है ..वेतन लेते है क्योंकि वोह कहते है हम सेवा करते है तो ऐसे में सर्विस टेक्स के दायरे में विधायकों और सांसदों के वेतन को पहले लेना चाहिए ........आज देश के इस बजट में महिलाओं की कमाई और पुरुष की कमाई आयकर मामले में बराबर कर पी चिदम्बरम जी ने कोंग्रेस की अध्यक्ष सोनिया जी और राष्ट्र[पति महोदय श्रीमती प्रतिभा जी का अपमान किया है महिलाओं को जहां उच्च दर्जा देने की बात है वहां उनकी कमाई पर भी सरकारी डाका लूट और महिलाओं का अपमान नहीं तो क्या है ...साफ ज़ाहिर है जनता से रुपया लूट कर नरेगा और ऐसी दूसरी योजनाओं के नाम पर देश में भ्रष्टाचार ही नहीं महा भ्रष्टाचार फेलाने के लियें यह बजट पेश किया गया है ....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...